मधेपुरा:"टीपी कॉलेज में फुटबॉल टूर्नामेंट 5 सितम्बर से"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

मधेपुरा:"टीपी कॉलेज में फुटबॉल टूर्नामेंट 5 सितम्बर से"...



Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: फुटबॉल  टूर्नामेंट/प्रतियोगिता बीएनएमयू अंतर्गत टीपी कॉलेज, मधेपुरा में इंटर कॉलेज  फुटबॉल (महिला/पुरुष) टूर्नामेंट/प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 5-7 सितंबर 2024 को होना सुनिश्चित है। इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को प्रधानाचार्य प्रो.कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक बैठक  का आयोजन प्रधानाचार्य प्रकोष्ठ में किया गया।
 इसमें खेल के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया और कई आवश्यक निर्णय लिए गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां चल रही हैं। सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर प्रतियोगिता में टीम भेजने का अनुरोध किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उद्घाटनकर्ता के रूप में कुलपति प्रो.बी.एस.झा को आमंत्रित किया जाएगा।
 इसके साथ ही अन्य गणमान्य अतिथियों से भी कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया जाएगा।।
इस अवसर पर बर्सर डॉ.मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रतनदीप, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार, अतिथि व्याख्याता शहरयार अहमद, मुख्य सहायक नारायण ठाकुर, पूर्व पीटीआई डॉ. रामकृष्ण यादव, पीटीआई नंदन कुमार भारती, लेखापाल अर्जुन साह, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages