Bihar OFSS Inter College Transfer Online 2023-25: इंटर 2023-25 कॉलेज ट्रांसफर ऑनलाइन आवेदन शुरू - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 29 मार्च 2024

Bihar OFSS Inter College Transfer Online 2023-25: इंटर 2023-25 कॉलेज ट्रांसफर ऑनलाइन आवेदन शुरू

 Bihar OFSS Inter College Transfer Online 2023-25: इंटर 2023-25 कॉलेज ट्रांसफर ऑनलाइन आवेदन शुरू


Bihar Board Inter College Change Message: मैसेज के माध्यम से दी गयी जानकारी

प्रिय विद्यार्थी, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के संकल्प ज्ञापांक 11/वि.-11-09-/2024-587 दिनांक 21/02/2024 के कंडिका 4 द्वारा दिनांक 01-04-2024 से राज्य के अंगीभूत एवं डिग्री संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में +2 स्तर की पढाई की व्यवस्था समाप्त कर राज्य के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इंटरस्तरीय पढाई शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है | सूचित करना है की इंटरमीडिएट स्तर 2023-25 में आपके नामांकन को वर्त्तमान डिग्री महाविद्यालय से स्थानांतरित करने हेतु आपसे OFSS पोर्टल के इसके लिए निर्धारित तिथि से आवेदन करना होगा |

Bihar OFSS Inter College Transfer Online: इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले सभी छात्रों को अपना कॉलेज बदलना होगा. इसके लिए सभी को शिक्षा विभाग की ओर से messages मिलना शुरू हो जायेगा. ऐसे में किन छात्रों को अपना कॉलेज बदलना होगा, वे इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। ये सभी बातें छात्रों के लिए जानना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर आप एक स्टूडेंट हैं और अपना कॉलेज बदलना चाहते हैं.

अगर आप भी वैसे कैंडिडेट हैं और अपना कॉलेज को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से बड़ी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

डिग्री कॉलेज से हाई स्कूल में करना होगा स्थानांतरित 

बोर्ड ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि सभी विद्यार्थी अपने नामांकन को स्थानांतरित करने के लिए अपने नजदीकी अथवा सुविधानुकूल उच्च माध्यमिक विद्यालयों को विकल्प के रूप में भरने के पूर्व रिक्त सीटों के अनुसार ही विद्यार्थी विकल्पों का चयन करेंगे। अर्थात जिन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सीट रिक्त नहीं है, उसका विकल्प नहीं दिया जा सकता है। समिति ने कहा है कि सत्र 2023-25 के लिए इंटर कक्षा में राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों के 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को आवेदन करना है। सत्र 2024-25 में 12वीं कक्षा की पढ़ाई डिग्री कॉलेजों में नहीं होकर उन्हीं प्लस टू स्कूलों में होगी।


8 अप्रैल को आवंटन सूची, 14 अप्रैल तक होगा नामांकन

बिहार बोर्ड को विकल्प प्राप्त हो जाने के बाद 8 अप्रैल को विद्यालय आवंटन सूची जारी कर दी जायेगी। आवंटन के बाद सभी विधार्थी को 8 से 14 अप्रैल तक नामांकन लेना होगा। ऐसे में +2 High School 15 तक नामांकन अपडेट करेंगे। समिति ने कहा है कि पूर्व में नामांकन में दिये गये मोबाइल नंबर एवं आवेदन रिफरेंस नंबर के माध्यम से ही पोर्टल पर लॉगइन किया जा सकता है। विद्यार्थी द्वारा पूर्व में 11वीं कक्षा के लिए जिस संकाय में नामांकन लिया गया है, उसी संकाय में नामांकन स्वीकार किये जाएंगे।

How to Transfer Inter Degree College to High School?

यदि आप भी अपना BSEB OFSS Inter College Transfer करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना College Change कर सकते है। कॉलेज बदलने के लिए आवेदन करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

Important Link

Video

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages