मधेपुरा/बिहार: जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज में समानों की आपूर्ति कर रहे सहरसा के मेसर्स विजयश्री प्रेस को ब्लैक लिस्टेड किया गया है।
इस बाबत मेडिकल कालेज के प्राचार्य कार्यालय से सूचना जारी की गई है। यह सूचना तत्कालीन प्राचार्य डा भूपेंद्र प्रसाद ने जारी किया है। इसमें मेसर्स विजयश्री प्रेस, पंचवटी चौक, गंगजला, सहरसा को ब्लैक लिस्टेड किया गया है।
इन पर जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय, मधेपुरा मे वित्तीय वर्ष 2022-23 मे मशीन उपकरण / सामग्री / रसायन एवं स्टेशनरी आईटम इत्यादि की आपूर्ति पश्चात् सरकारी राशि के गबन करने की मंशा से क्रय समिति के द्वारा अनुमोदित न्यूनतम दर से अधिक का विपत्र प्रस्तुत करते हुए अनुचित तरीके से भुगतान का दबाव बनाने का आरोप है। साथ ही निविदा के शर्तों के अनुरूप सामग्री की आपूर्ति नही करने एवं कार्यालय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के आरोप में मेसर्स विजयश्री प्रेस, पंचवटी चौक, गंगजला, सहरसा को काली सूची मे दर्ज किया गया है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें