मधेपुरा/बिहार: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक आगामी पंचम दीक्षांत समारोह-2023 को लेकर महामहिम कुलाधिपति की आज्ञा से कुलपति डॉ आर के पी रमण की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से पंचम दीक्षांत समारोह-2023
18 अगस्त 2023 को सम्पन्न कराने को मंजूरी दी गई।
दीक्षा स्थल पर बन रहे भव्य मंडप/पंडाल, जो कि पूर्व वीसी डॉ महावीर प्रसाद यादव की स्मृति में उनके पुत्र डॉ अरुण कुमार(सेवानिवृत्त एचओडी यूनिवर्सिटी जूलॉजी डिपार्टमेंट) द्वारा स्थापित/बनवाया जा रहा है, उसकी भी मंजूरी देते हुए डॉ महावीर प्रसाद यादव दीक्षांत मंडप के नाम को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
कुलपति डॉ आर के पी रमण समेत सभी सिंडिकेट सदस्यों द्वारा पंचम दीक्षांत समारोह-2023 का लोगो/प्रतीक जारी किया गया।
बैठक में प्रतिकुलपति डॉ आभा सिंह, प्रॉक्टर डॉ बी एन विवेका , डीएसडब्लू प्रो डॉ राजकुमार सिंह, केपी कॉलेज मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ जवाहर पासवान, प्रो डॉ अशोक कुमार , डॉ राजीव सिन्हा , डॉ सुमन कुमार झा, गुंजेश्वर शाह , गौतम कुमार , डॉ परमेश्वर चौधरी आरा, डॉ रामनरेश सिंह अन्य से उपस्थित थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें