BNMU कैम्पस:"डॉ. राजकुमार सिंह ने डीएसडब्ल्यू के रूप में किया योगदान"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 23 अगस्त 2022

BNMU कैम्पस:"डॉ. राजकुमार सिंह ने डीएसडब्ल्यू के रूप में किया योगदान"...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: राजनीति विज्ञान के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजकुमार सिंह ने बीएनएमयू, मधेपुरा के नए अध्यक्ष, छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) के रूप में योगदान दिया।
मालूम हो कि डॉ. सिंह‌ विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षकों में एक हैं। आपने शिक्षक के रूप में  अविभाजित भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय
लालूनगर, मधेपुरा (बिहार) के नेहरू कालेज, बहादुरगंज (किशनगंज) में 29 जनवरी, 1983 को योगदान दिया था।
 वहां से स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग, पश्चिमी परिसर सहरसा आए। 4 अक्टूबर, 1991 को एसोसिएट प्रोफेसर एवं 4 अक्टूबर, 1999 से प्रोफेसर बने। 
जनवरी 2010 से जनवरी 2020 तक स्नातकोत्तर पश्चिमी परिसर में विभागाध्यक्ष रहे। 30 सितंबर, 2020 को विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष बने। आपकी लगभग दो दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। 
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ. पवन कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. भावानंद झा, विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री, शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. नरेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर, सीनेटर रंजन कुमार, शोधार्थी द्वय सारंग तनय एवं सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages