छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा इकाई ने रक्तदान कर किया समाज सेवा - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 22 अगस्त 2022

छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा इकाई ने रक्तदान कर किया समाज सेवा

 


Manish मधेपुरा : छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा इकाई ने रक्तदान कर किया समाज सेवा।

छात्र राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व जिला अध्यक्ष सोनू यादव की अगुवाई में एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए हमेशा से पूरे बिहार में सबसे ज्यादा रक्तदान करने का काम किया है

इसी कड़ी में बहुत ही गरीब और निशहाय आलमनगर का स्थाई निवासी सोनी कुमारी का गंभीर बीमारी की वजह से मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज रत है उन्हे बहुत ही सख्त जरूरत थी दो यूनिट ब्लड के जैसे ही हम लोग के टीम को पता चला 

रक्त वीर बलराम यादव गौरीपुर सिंघेश्वर राष्ट्रीय जनता दल के क्रांतिकारी साथी ने रक्तदान कर जिंदगी बचाने का काम किया।

मौके पर उपस्थित छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव ईशा असलम और जापानी यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है और जिसको कोई मदद करने वाला नहीं होता है उनके लिए हमेशा छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा इकाई तत्पर खड़ा होता है।

इस मौके पर छात्र राष्ट्रीय जनता दल के छोटू कुमार, रणधीर कुमार के साथी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages