● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू, मधेपुरा में दीक्षांत समारोह-2022 के निमित्त साफ- सफाई एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, और पूरे परिसर/कैम्पस को दुल्हन की तरह सजाने की योजना है।
कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण स्वयं सभी कार्यों की मोनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को दीक्षा मंच का जायजा लिया और वहां मधुबनी पेंटिंग लगाने/बनाने के कार्य को अविलंब पूरा करने के निदेश दिए।
कुलसचिव डॉ मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय अतिथि गृह/गेस्ट हाउस सहित सभी प्रमुख भवनों के रंग-रोगन का कार्य जारी है।
मेन गेट पर लाइट लगाने का प्रस्ताव है
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, परिसंपदा पदाधिकारी डॉ. गजेन्द्र कुमार, सीनेटर डॉ. नरेश कुमार, निदेशक अकादमिक डॉ. एम. आई. रहमान एवं उप कुलसचिव अकादमिक डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें