● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र(केवाईपी सेन्टर) "कोलते कंप्यूटर मधेपुरा" में क्विज प्रतियोगिता, भाषण, नाटक, नृत्य कला एवं संगीत कला का कार्यक्रम किया गया l
कार्यक्रम का उद्धघाटन जिला कौशल प्रबंधक रजनीश कुमार पांडे एवं राहुल कुमार के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया l इस कार्यक्रम में सेन्टर के लगभग 150 से अधिक छात्र- छात्राओं ने भाग लिया l
जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को जिला कौशल प्रबंधक रजनीश कुमार पांडे एवं राहुल कुमार के द्वारा संयुक्त रूप सम्मानित किया गया l
इस मौके पर केवाईपी सेन्टर "कोलते कंप्यूटर" मधेपुरा के कोडिनेटर चंदन कुमार एवं उसके सभी लर्निंग फैसिलिटेटर(एलएफ) देवांशु कुमार ,रोशन कुमार, विनय कुमार, सिद्धार्थ, सुमन, प्राची आदि मौजूद थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें