● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट वन परीक्षा -2022 , सेशन 2021-24 के परीक्षा प्रपत्र यूआइएम एस द्वारा ऑनलाइन माध्यम से भरने/भराने की तिथि जारी कर दी है।
बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने बताया कि बिना फाइन का 7 जुलाई 2022 से 14 जुलाई 2022 तक एवं फाइन के साथ 15 जुलाई से 18 जुलाई 2022 तक डेट रखा गया है।
स्नातक पार्ट वन परीक्षा हेतु संबंधित परीक्षार्थि UIMS के
वेबसाइट bnmuumis.in पर जाकर परीक्षा प्रपत्र भरने की प्रक्रिया अपनाकर कॉलेज में निर्धारित शुल्क जमा कर ऑनलाइन कॉलेज स्तर पर परीक्षा प्रपत्र भरवाने की प्रक्रिया अपनाया जाना है। फॉर्म भरने सबंधी जानकारी तथा दिशा निर्देश UIMS पोर्टेल पर दी गई है।
उक्त जानकारी बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें