बीएनएमयू में बीसीए की परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी
● Sarang Tanay@Madhepura.
भूपेंद्र नारायण मंडल में सोमवार की शाम बीसीए के परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी की गई। इसमें बीसीए फर्स्ट सेमेस्टर दिसंबर 2021, बीसीए थर्ड सेमेस्टर दिसंबर 2021 एवं बीसीए फिफ्थ सेमेस्टर दिसंबर 2021 के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि जारी की गई है है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने बताया कि बिना फाइन के साथ फार्म भरने की तिथि 28 जून से एक जुलाई तक निर्धारित की गई है। वहीं फाइन के साथ 2 जुलाई से 5 जुलाई तक छात्र परीक्षा फार्म भर सकते हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें