BNMU कैम्पस:"हिन्दी साहित्य पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आज,सारी तैयारियां पूरी, विद्वानों का लगेगा जमघट"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 17 मई 2022

BNMU कैम्पस:"हिन्दी साहित्य पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आज,सारी तैयारियां पूरी, विद्वानों का लगेगा जमघट"...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण  मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के हिंदी विभाग में "हिंदी साहित्य: विविध संदर्भ" विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार/संगोष्ठी का शुभारंभ आज यानि मंगलवार को विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में होगा। 
सेमिनार/संगोष्ठी का शुभारंभ कुलपति डॉ आर के पी रमण करेंगे।
 इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रदेशों/राज्यों से हिंदी के विद्वान वक्ताओं का जमघट लगेगा व अपना विचार रखेंगे। 
 आयोजन समिति के अध्यक्ष सह मानविकी संकायध्यक्ष डॉ उषा सिन्हा ने बताया कि सेमिनार/संगोष्ठी की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
 उद्घाटन सत्र में प्रोवीसी डॉ आभा सिंह,पूर्व वीसी डॉ जी द्विवेदी,  पश्चिम बंगाल के राज्य बंग यूनिवर्सिटी के अरुण होता, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ बंगाल के मनीषा झा, पीयू के डॉ सुरेंद्र नारायण यादव, एसएसवी कॉलेज कहलगांव  डॉ पवन कुमार सिंह, डॉ विनय चौधरी डॉक्टर,डॉ सिद्धेश्वर कश्यप,विभीषण कुमार(जेआरएफ) सहित सभी कॉलेज के प्रधानाचार्य, विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
डॉ उषा सिन्हा ने बताया कि लगभग 200 प्रतिभागियों के आने की संभावना है। सेमिनार/संगोष्ठी  में अतिथि वक्ताओं,प्रतिभागियों के खाने-पीने सहित अन्य व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कमिटी के गठन किया गया है।
सेमिनार/संगोष्ठी को सफल करने में विभाग के शोधार्थी, छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़ हिस्सा ले रहे हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages