मधेपुरा/बिहार: टीपी कॉलेज, मधेपुरा में बीसीए डिपार्टमेंट के फाइनल सेमेस्टर के स्टूडेंट्स का विदाई समारोह आयोजित किया गया , कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ केपी यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बीसीए डिपार्टमेंट के सवन्यवक सह कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ एम के अरिमरदन ने किया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की साथ ही सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामनाएं ।
मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ केपी यादव ने कहा कि छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स का यह स्वर्णिम युग है और यहीं से उनके असली जीवन की शुरूआत होती है। इसलिए स्टूडेंट्स को अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपने कैरियर पर ध्यान करना चाहिए।
मंच संचालन बीसीए विभाग के डा. के के भारती ने कहा कि अगर यहां पर एमसीए की पढ़ाई शुरू हो जाती तो बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़ता। उन्होंने प्रधानाचार्य से आग्रह करते हुए मांग किया कि कॉलेज में एमसीए खोला जाए ताकि हमारे बच्चे यही पढ़ें ।
बीसीए डिपार्टमेंट के शिक्षक द्वय रोनक कुमार सिंह एवं नीतीश कुमार ने सभी स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ने विदा होने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की ।
उन्होंने स्टूडेंट्स को कहा कि जीवन में जो भी कार्य करें सच्ची लगन, मेहनत, ईमानदारी के साथ करें।
मौके पर विदाई समारोह में महाविद्यालय के विद्वान प्रो. डॉक्टर एमएस पाठक , मैथिली विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उपेंद्र प्रसाद यादव साइकोलॉजी के विभागाध्यक्ष . डॉ. शंकर ,मिश्रा मौजूद रहें।
कार्यक्रम में फाइनल सेमेस्टर की मोनालिसा कुमारी ,आरती कुमारी,निधि कुमारी,स्विटि कुमारी, मिथिलेश कुमार, राजदीप कुमार, अमरदीप कुमार, प्रवीण कुमार व अन्य फाइनल सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राएं कार्यक्रम में रही मौजूद ।
वहीं विदाई समारोह के स्वागत गान जूनियर सेमेस्टर की छात्राएं ने गाई।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें