● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ,मधेपुरा के परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट वन सेशन 2020-21 की 30 अप्रैल एवं 2 मई 2022 को होने वाली दोनों सीटिंग की परिक्षाएँ नवोदय की होने वाली परीक्षा एवं ईद उल फितर के मद्देनजर स्थगित कर दी है।
अब उक्त स्थगित परीक्षा क्रमशः 20-21मई 2022 को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही पूर्व समयानुसार दोनों सिटिंग में आयोजित होगी।
साथ ही, एलएलबी पार्ट वन, टू, थ्री एग्जाम 2021 प्री लॉ एलएलबी पार्ट टू फर्स्ट, सेकंड, एंड थर्ड ईयर एग्जाम 2021 की 2 मई को होने वाली दोनों सीटिंग की परिक्षाएँ ईद उल फितर के मद्देनजर स्थगित की जाती है। अब उक्त स्थगित परीक्षा 5 मई 2022 को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही पूर्व समय अनुसार पाली में आयोजित होगी।
उक्त जानकारी बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आर पी राजेश ने दी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें