● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस में 26,27 व 28 मार्च को पैट-2020 क्वालीफाई कैंडिडेट्स की मौखिक़ी(इंटरव्यू) परीक्षा सम्पन्न हुई।
मौखिक़ी(इंटरव्यू) परीक्षा में 65 कैंडिडेट्स शामिल हुए। बाह्य परीक्षक के रूप में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो (डॉ) विनोद शंकर झा शामिल हुए।
पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो(डॉ) राजकुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त माहौल में मौखिक़ी परीक्षा सम्पन्न हो गई। उन्होंने बताया कि मौखिक़ी परीक्षा में कुल 81 कैंडिडेट्स को एपीयर होना था, जिसमें 65 कैंडिडेट्स शामिल हुए।
16 कैंडिडेट्स एब्सेंट रहे। मेरिट लिस्ट बनाने में बिहार सरकार के आरक्षण रोस्टर का पालन होगा। जल्द ही मेरिट लिस्ट अर्थात चयन सूची बनाकर परीक्षा विभाग अकादमिक शाखा को उपलब्ध करा दी जाएगी।
मालूम हो कि पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट में 8 रिक्ति है।
इस अवसर पर डॉ अर्जुन यादव, डॉ शशांक मिश्रा, डॉ अर्पणा सिंह, महेश कुमार पिंटू,
कार्यालय सहायक यतेंद्र कुमार मुन्ना, पौद्दार आदि मौजूद थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें