● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू, मधेपुरा ने विश्वविद्यालय अधिसूचना ज्ञापांक - जीएस(डीआरए-49/21)-04/22, दिनांक 01/01/2022 द्वारा दिनांक-22 जनवरी 2022 को होने वाली अभिषद(सिंडीकेट) की बैठक को अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है।
सभी सदस्यों को यथा समय नई तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी।
उक्त आशय की जानकारी कुलपति प्रो.(डॉ) आर के पी रमण के आदेश से कुलसचिव डॉ मिहिर कुमार ठाकुर ने दी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें