मधेपुरा:"पंचायत को समृद्ध बनाने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

मधेपुरा:"पंचायत को समृद्ध बनाने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम"...


मधेपुरा/बिहार: मधेपुरा जिले के कुमारखंड ब्लॉक के टेंगराहा परिहारी पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों की बैठक आवश्यक देवेंद्र धाम टेंगराहा में हुई। बैठक में पंचायत के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को सामुहिक रूप से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के माध्यम से पंचायत के विकास की रूप रेखा तैयार करने पर भी विचार विमर्श किया गया। रोपल सॉफ्टवेयर पीवीटी की निदेशक सह समाजसेविका प्रीति यादव ने प्रतिनिधियों का स्वागत सत्कार कर समृद्ध पंचायत बनाने को सबको आगे आने की अपील की। 
 टेंगराहा के देवेंद्र धाम परिसर में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता दिगंबर प्रसाद यादव ने की। जनप्रतिनिधियों का स्वागत समाजसेविका प्रीति
यादव ने किया। समारोह में सिंघेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि पंचायत के विकास से ही राज्य और देश सबल होगा। पंचायत के विकास में पंचायत
जनप्रतिनिधयों के साथ कदम से कदम मिलाकर वे चलने को तैयार हैं। विधायक ने कहा कि टेंगराहा परिहारी के विकास के लिए समाजसेविका प्रीति यादव ने
प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ठ कराया है यह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रीति यादव पूणे में रहते हुए अपने गांव के विकास को मदद के लिए तैयार है।
विधायक ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों से विकास कार्य में उनसे भी सहयोग लेने की बात कही। समारोह के स्वागताध्यक्ष समाजसेविका प्रीति यादव ने सबों का
स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा के बल पर ही किसी भी समाज की तरक्की हो सकती है। उन्होंने कहा कि टेंगराहा के प्रति पूर्व से लोगों में व्याप्त भ्रांतियां को
दूर कर एक सबल और समृद्ध पंचायत बनाने में जनप्रतिनिधियों को आगे आना होगा। प्रीति ने कहा कि महिला प्रतिनिधियों की संख्या पुरुष से अधिक है
इसीलिए बालिका शिक्षा को आगे बढ़ान में उन्हें सक्रियता के साथ आगे आना चाहिए। उनहोंने कहा कि युवाओं में कौशल विकास को बढ़ाने में सरकारी
याजनाओं का लाभ इन्हें मिलना चाहिए। उन्होंन कहा कि पंचायत में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा को आगे बढ़ाकर ही आदर्श पंचायत बनाया जा सकता है
इसक लिए सभी प्रतिनिधियों को आग आने की जरूरत है। प्रीति ने कहा कि गांधी जी के सपनों का गांव बनाने में पंचायती राज को सशक्त करना होगा। इसके लिए सबों की सहभागिता आवश्यक है। समारोह में जिला परिषद सदस्य पवन सिंह ने कहा कि महानगर में रहने वाली इस गांव की महिला द्वारा
हमसबों का स्वागत करने से उनमें नयी उर्जा मिली है। क्षेत्र के विकास में पूरी सक्रियता से लगा रहूंगा। इसमें विधायक सहित अन्य प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर
इस आगे बढ़ाएंगे। समारोह में मुखिया सुनीता देवी, सरपंच रीमा देवी, पंसस माला देवी, सदस्य फूला देवी, मामिना खातून, रीतु देवी, रूबी देवी, धीरेंद्र यादव,
गुलाब दवी, शोभा रानी, कविता दवी, संताष चौधरी, रविंद्र ठाकुर, राजेश कुमार, सुदामा देवी सहित सभी पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages