मधेपुरा: सदर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में AISU ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

मधेपुरा: सदर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में AISU ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर...

मधेपुरा/बिहार:  ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) के द्वारा मधेपुरा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में कोरोना महामारी को देखते हुए AISU के छात्र नेताओं के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 9 यूनिट रक्तदान किया गया।
 यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी ने कहा कि लगातार ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के द्वारा रक्तदान किया जाता है मगर इस कोरोना महामारी के विकट परिस्थिति में जब लोग घर से निकलना नही चाह रहे हैं ,वैसे स्थिति में हमारे कुल 9 साथी ने रक्तदान महादान करके लोगों की सेवा के प्रति अपनी भावना को प्रकट किया है जो काबिले तारीफ है और धन्यवाद के  पात्र हैं।
जब कल ही मुझे ब्लड बैंक से पता चला कि इस विकट परिस्थिति में हमारे मधेपुरा ब्लड बैंक में रक्त की कमी है तो हमने बिना विलंब किये आज शिविर लगाकर खुद भी रक्तदान किया और हमारे साथियों ने भी रक्तदान किया।।
इस वक्त का रक्तदान काफी बहुमूल्य है क्योंकि एक मई से देश में 18-44 वर्ष के युवाओं को भी कोरोना का वेक्सीन दिया जाएगा और कोरोना के वैक्सीन लेने के बाद तीन माह तक कोई रक्तदान नही कर सकता है, तो वैक्सीन लेने से पहले जितना ज्यादा से ज्यादा साथी हो सके तो रक्तदान करें।रक्तदान करके जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकें लोगों की जान को बचाएं यही हमारा ओर हमारे यूनियन के साथियों का संकल्प है।
विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि  कोरोना काल में ऑक्सिजन को ले पूरे देश में हाहाकार मचा है, ऐसे में हमारे सदर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में ब्लड की कोई कमी नहीं चाहिए, क्योंकि कब ब्लड का जरूरत पड़ जाये कहना मुश्किल है। मौके पर राहुल कुमार, मनीष कुमार, सूरज कुमार, राजा यदुवंशी, हिमांशु कुमार, शैलेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, पुष्पक कुमार ने रक्तदान किया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages