मधेपुरा:पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम को ले एआईएसयू ने गाँधी प्रतिमा के सामने किया उपवास... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 1 मार्च 2021

मधेपुरा:पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम को ले एआईएसयू ने गाँधी प्रतिमा के सामने किया उपवास...

मधेपुरा/बिहार:  ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) ने  मधेपुरा जिला परिषद आवास स्थित गाँधी प्रतिमा के सामने विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार व जिला अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास पर बैठकर विरोध जताया और सरकार पर जमकर निशाना साधा।
ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी ने कहा कि आज का ये सांकेतिक उपवास इसलिए किया गया है क्योंकि ये सरकार जो 2014 से पहले सत्ता में आने के लिए चार सौ रुपया का सिलेंडर लेकर भी हाय तौबा मचाया करते थे और कहते थे भाजपा लाओ महगाई हटाओ ।आज क्या महँगाई डायन से भोजाई हो गई है क्या? उस वक्त जब अंतररष्ट्रीय बाजार में तेल का मूल्य 60 -70 रुपये हुआ करते थे तो हमलोगों को पेट्रोल 70 रुपये ही मिलता था और आज जब अंतरास्ट्रीय बाजार में मूल्य आज भी उतना ही है तो फिर हमलोगों को एक सो रुपया लीटर क्यों मिल रहा है रसोई गैस का दाम एक हजार हो गया ओर सब्सिडी भी खत्म हो गया है । अब ये लोग जनता को लूट रही है जिसको जनता देश को लूटने वाले को माफ नही करेगी । 
विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि कोरोना(कोविड-19) के नाम पर ट्रैन -को बंद करके पहले लोगों को नोकरी छीन लिया,पैसेंजर ट्रेन का भाड़ा 3 गुणा करने का ऐलान कर, अब उसे महगाई में  भुखमरी से मरने को छोड़ दिया है, ये निकम्मी मोदी की सरकार जनता विरोधी,स्टूडेंट्स/युवा विरोधी सरकार है और देश को बेचने वाली सरकार है। इन्हीं सब के विरोध में आज हमलोग उपवास पर बैठे हैं । देश बेचने वाले सरकार के असली चेहरा को उजागर किया जाएगा। 
उपवास कार्यक्रम में पुष्पक कुमार, अमित कुमार, दानिश कुमार, राजा कुमार, चंदन कुमार आदि दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages