मधेपुरा। विद्या की देवी मां शारदे की पूजा मंगलवार को की जाएगी। सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर है। इसको लेकर भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए हैं।
सुबह से ही युवक, पूजा समिति सदस्य और बच्चे मां सरस्वती की प्रतिमा अपने पूजा पंडाल की तरफ ले जाते रहे। मां सरस्वती की पूजा के लिए हर जगह तैयारी चरम पर है। खासकर शैक्षणिक संस्थानों में पूजा की भव्य तैयारी की गई है। पूजा के लिए श्रद्धालु आकर्षक पंडाल तैयार कर देवी की प्रतिमाएं सजाए हुए हैं।
वसंत पंचमी को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इसी दिन शब्दों की शक्ति मनुष्य की झोली में आई थी। पूजा को लेकर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में मां सरस्वती की मूर्तियां रखी गई है।
पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया जा चुका है। मूर्तियों को मंडप में रखा जा चुका है। पंडालों में भव्य रोशनी के लिए एलईडी लाइट लगाए गए हैं। वातावरण भक्तिमय हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें