हथियारों से लेश बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक से 15 हजार की लूट - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

हथियारों से लेश बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक से 15 हजार की लूट

 


मधेपुरा। बिहारीगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर ट्रक्टर चालक से 15 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया। बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे रजनी और टपड़ा टोला के बीच घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल मुरलीगंज थानाक्षेत्र की बतायी जा रही है। पीड़ित ट्रक्टर चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का जायजा लिया। 

चौसा थानाक्षेत्र के अभिया टोला बसैठा निवासी छोटेलाल मंडल ने बताया कि भटगामा से ट्रैक्टर पर बालू लोड कर वे बेलो गये थे। बालू अनलोड कर वापसी के क्रम में रजनी- टपड़ा के बीच एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ट्रैक्टर रोक लिया। बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर 15 हजार रुपया और एक स्मार्टफोन ( 6239548746 ) लूट लिया। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास दो- दो हथियार था। वहीं ट्रैक्टर भटगामा निवासी सौरभ राय की बतायी जा रही है। 
थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन की। घटनास्थल मुरलीगंज थानाक्षेत्र में पड़ने के कारण पीड़ित ट्रैक्टर चालक को केस दर्ज करने के लिए मुरलीगंज थाना जाने के लिए कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages