BNMU हलचल: सीनेट की बैठक 12 जनवरी को,कुलपति ने की बैठक के तैयारियों की समीक्षा... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

BNMU हलचल: सीनेट की बैठक 12 जनवरी को,कुलपति ने की बैठक के तैयारियों की समीक्षा...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: मधेपुरा ही मेरी जन्मभूमि एवं कर्मभूमि दोनों है। ऐसे में मेरी एकमात्र निष्ठा मधेपुरा के प्रति ही है। मैं यहीं का शिक्षक हूँ और यहीं विभिन्न रूपों में काम करने के बाद कुछ महीनों से इस नई जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास कर रहा हूँ। यह विश्वविद्यालय ही हमारे लिए मंदिर है। 
उक्त बातें  कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण ने कही। वे गुरूवार को केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में आयोजित सभी पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
यह बैठक आगामी 12 जनवरी को आयोजित सीनेट की बैठक की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित की गई। इसमें सीनेट के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। इसमें स्वागत एवं प्रेक्षागृह व्यवस्था समिति, सामग्री वितरण समिति, साफ-सफाई समिति, भोजन एवं अल्पाहार समिति, सुरक्षा समिति, लेखनी एवं कार्यालय कार्य समिति, यात्रा भत्ता एवं वित्त शाखा संबंधी समिति, प्रेस समिति आदि का गठन किया गया।
कुलपति ने कहा कि हमें अपने अतीत से प्रेरणा एवं सीख लेनी है और वर्तमान को संवारना है। हमें मालूम है कि हमारा सिर्फ वर्तमान पर अधिकार है। हम अपने वर्तमान को सजाएंगे-संवारेंगे, तो भविष्य भी उज्ज्वल बनेगा। वर्तमान पर ही भविष्य भी निर्भर करता है। इसलिए हम सब मिलकर विश्वविद्यालय के वर्तमान को बेहतर बनाने का प्रयास करें। सभी पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाएँ और अपने-अपने स्वधर्म का पालन करें। जो जहाँ हैं, वहाँ विश्वविद्यालय के बारे में सोचें और विश्वविद्यालय के हित में काम करें। हम सब मिलकर काम करें- कदम मिलाकर चलें।
कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि सीनेट के पूर्व 9 जनवरी को सिंडिकेट की बैठक सुनिश्चित है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि वे अविलंब सीनेट की गत बैठक से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन कुलसचिव कार्यालय में जमा कराएँ। उन्होंने बताया कि सीनेट की बैठक के बाद शीघ्र ही दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी। 
बैठक में वित्तीय परामर्शी सुरेशचन्द्र दास, डीएसडब्लू डाॅ. अशोक कुमार यादव, कुलानुशासक डाॅ. विश्वनाथ विवेका, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, वित्त पदाधिकारी रामबाबू महतो, अकादमिक निदेशक प्रोफेसर डॉ. एम. आई. रहमान, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार, एआईक्यूसी निदेशक मोहित कुमार घोष, बीएओ एम. एस. पाठक, महाविद्यालय निरीक्षक कला एवं वाणिज्य डाॅ. ललन प्रसाद अद्री, महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डाॅ. उदयकृष्ण, परिसंपदा पदाधिकारी  डाॅ. गजेन्द्र कुमार, नोडल पदाधिकारी डाॅ. अशोक कुमार सिंह, एनएसएस पदाधिकारी अभय कुमार, केंद्रीय पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज डाॅ. अशोक कुमार, खेल पदाधिकारी डाॅ. अबुल फजल, डाॅ. शशि भूषण, डाॅ. अमरेन्द्र मिश्र, आरपी राजेश, डाॅ. शंकर कुमार मिश्र, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages