कॉलेज कैम्पस: हर बंद ताले को खोलने का एकमात्र मास्टर चाभी है शिक्षा - डॉ जवाहर पासवान... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 17 जनवरी 2021

कॉलेज कैम्पस: हर बंद ताले को खोलने का एकमात्र मास्टर चाभी है शिक्षा - डॉ जवाहर पासवान...

मधेपुरा/बिहार: भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले मधेपुरा जिला मुख्यालय अंतर्गत राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के प्रांगण में हैदराबाद के शहीद छात्र नेता रोहित वेमुला का शहादत दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सीनेट- सिंडिकेट सदस्य सह छात्रावास अधीक्षक डॉ जवाहर पासवान ने कहा कि आज देशभर में जिस तरह से बहुजन समाज के मेधावी छात्रों की हत्या हो रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है, हैदराबाद ही नहीं देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शासक जातियों के द्वारा ऐसी घटनाएं दोहराई जा रही है। जिसका आम आवाम को पता भी नहीं चल पाता है।उन्होंने छात्रों से कहा की देश और समाज के लिए हर बंद ताले को खोलने के लिए मात्र  एक ही मास्टर चाभी है,जिसका नाम है शिक्षा। इसीलिए हम लोगों को शिक्षा ग्रहण करने पर ही बल देना चाहिए।
मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के बिहार राज्य प्रभारी डॉक्टर सुभाष पासवान ने कहा कि लोकतंत्र में बंदूक और गोली नहीं चलाई जा सकती है इसके लिए हमें शिक्षा रूपी हथियार को अपनाकर समाज के बीच जाकर बोली चलानी चाहिए। तब जाकर हमारा समाज जानकार और जागृत होगा।
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष राहुल पासवान ने कहा कि रोहित वेमुला अपने समाज के एक सजग सिपाही के रूप में उभर रहे थे।
उनकी हत्याएं शासक वर्ग द्वारा जानबूझकर कर दी गई उन्होंने कहा कि उनका शहादत बेकार नहीं जाएगा।
रोहित वेमुला के लिए सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम शिक्षित होकर उनके पद चिन्हों पर चलेंगे।
मंच संचालन कर रहे भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष राज हंस राज उर्फ मुन्ना कुमार पासवान ने रोहित वेमुला द्वारा लिखित आखरी पत्र पढ़कर कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों छात्रों को सुनाया छात्रों का विमला की दर्द भरी गाथा सुनकर आंखें नम हो गई मुन्ना ने कहा कि हमारा एक एक बूंद आंसू तब श्रद्धांजलि होगा जब हम शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ कर उनके पद चिन्हों पर चलेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद बामसेफ के जिला महासचिव चितरंजन कुमार सहित विद्यार्थी मोर्चा के प्रमंडल संयोजक अमित कुमार,आशीष कुमार, कुंदन कुमार, नयन रंजन, अजय, सुमन, सचिन, पारस मणि, मंजू सोरेन, मनीष, संदीप, रोशन, दीपक, सुभाष, बबलू, अल्पना, अमरदीप, गुड्डू, राहुल कुमार, राय प्रिंस, सौरव, सागर मंडल, चिंकू मंडल, टुनटुन मंडल, राजकुमार, संतोष कुमार,सत्यम रंजन, ओम रंजन एवं अन्य छात्र उपस्थित थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages