एनएसयूआई: बढ़ते अपराध व खत्म हो रहे कानून व्यवस्था को ले सीएम का जलाया पुतला - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

एनएसयूआई: बढ़ते अपराध व खत्म हो रहे कानून व्यवस्था को ले सीएम का जलाया पुतला

 


मधेपुरा। बिहार में बढ़ते अपराध व खत्म हो रहे कानून व्यवस्था को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला जलाया। शहर के कॉलेज चौक पर गुरुवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिहार में जंगलराज है । कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है । अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं । बिहार की आवाम खुद को अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं । छात्रा और महिलाएं सड़को पर निकलने से डर रही है । आये दिन लूट, हत्या और बलात्कार की खबरों से अखबार के पन्ने स्याह हो रहे है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग संवेदनहीन बनी हुई है । उन्हें केवल अपनी कुर्सी और सत्ता की चिंता है । 

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सेटिंगबाज सरकार बिहार की आवाम को सुरक्षा की गारंटी देने में नाकाम साबित हो रही है । हथियार और नशा का व्यापार चरम पर है । सड़को पर हमेशा महिलाएं असामाजिक तत्वों के अभद्रता का शिकार हो रही है । लेकिन सरकार कुम्भकर्णी नींद में है ।

 उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर एनएसयूआई यह संदेश दे रही है, कि अगर बिहार में कानून व्यवस्था में सुधार, अपराधियो पर नकेल और नशा के व्यापार पर रोक नही लगता है तो आंदोलन उग्र होगी । विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से नीरज यादव, हिमांशु राज, जितेंद्र कुमार, रौशन राज, अरमान अली, पुरुषोत्तम कुमार, शिवशंकर, रूपेश यादव, नवीन कुमार, सिकन्दर, गोपी, छोटू, आशीष, संतोष, नीतीश, दीपक, हरिभजन, निरंजन, सुजीत , रौशन कुमार, विद्यानंद, पुष्पम, नीतीश, सुजीत समेत दर्जनों एनएसयूआई छात्रनेता मौजूद थे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages