मधेपुरा/बिहार: छात्र राजद की बीएनएमयू इकाई मधेपुरा के द्वारा देश में बढ़ती महंगाई को लेकर पीएम का पुतला दहन कॉलेज चौक पर किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे छात्र राजद के विवि. प्रभारी नीतीश यदुवंशी एवं छात्र संघ काउंसिल मेंबर माधव कुमार ने कहा पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत से आमजन परेशानी है।
वही किशोर कुमार, राजा कुमार एवं अरुण कुमार ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई से आमजन त्रस्त है। उन्होंने कहा कि किसान की मांग को स्वीकार करें और अनाज की कीमत जल्द ही तय करने की करें।
वहीं जिला सचिव संजीत कुमार व
नगर सचिव डेविड व रवि शंकर कुमार ने कहा कि उपभोक्ता का बजट गड़बड़ा गया है। पिछले 18 दिनों में पेट्रोल 4रुपये और डीजल करीब 5रुपये महंगा हुआ है।
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तेल पर लगाए जाने वाले टैक्स की दर बहुत ज्यादा है अगर सरकार एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन घटाती तो पेट्रोल व डीजल के दाम कम हो सकती है, लेकिन सरकार सिर्फ गरीबों का खून चूसना जानती है।
युवा नेता जयकांत समिति ने कहा कि जब से देश एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से महंगाई को बढ़ाने की नीति पर काम किया जा रहा है। कच्चे तेल के दामों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेतहाशा कमी आई है, लेकिन भाजपा सरकार ने पेट्रोल व डीजल की दरों को कम करने के स्थान पर पेट्रो पदार्थों पर करों में वृद्धि कर उन्हें महंगा कर आम लोगों की पहुंच से बाहर कर दिया है। पेट्रोल, डीजल की दरों में बढ़ोतरी से हर तरह की वस्तुओं के दाम बढ़ जाते हैं। भाजपा सरकार जब से आई है तब से महंगाई चरमसिमा पार कर चुकी हैं चाहे वो डिजल पैट्रोल हो या खाद्य सामग्री गरीबों से दूर चला जा रहा है।
वही सभी छात्र नेता ने एक स्वर में कहा कि अगर महंगाई कम नहीं होगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। छात्र राजद हमेशा गरीबों के हक के लिए खड़ा है ओर आगे भी खड़ा रहेगा।
मौके पर मौजूद विवेकानंद, संजीव, मिट्ठू, राकेश, अभिषेक, प्रवीण, आशुतोष, राकेश, अनिल, अजय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें