परीक्षार्थियों का हुआ थर्मल स्केनिंग, मास्क पहनकर ही जाने की अनुमति - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 26 नवंबर 2020

परीक्षार्थियों का हुआ थर्मल स्केनिंग, मास्क पहनकर ही जाने की अनुमति

 


मधेपुरा। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 14 परीक्षा केन्द्रों पर गुरूवार को आयोजित हुआ। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही कोरोना महामारी से बचाव को सभी केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का थर्मल स्केनिंग किया गया। 


हेंड सेनिटाइजर का प्रयोग किया गया। परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर ही परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति मिली। परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए छात्रों की परीक्षा ली गयी। सभी परीक्षार्थी मास्क लगाये हुए रहे। 


सिंगल बेंच पर एक और बड़े बेंच पर दो छात्रों को बैठाकर परीक्षा लिया गया।कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी छात्रों की मुख्य गेट पर ही गहन जांच की गयी। कुल 7387 परीक्षार्थियों में से 6365 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे, जबकि 1122 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages