मधेपुरा। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 14 परीक्षा केन्द्रों पर गुरूवार को आयोजित हुआ। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही कोरोना महामारी से बचाव को सभी केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का थर्मल स्केनिंग किया गया।
हेंड सेनिटाइजर का प्रयोग किया गया। परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर ही परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति मिली। परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए छात्रों की परीक्षा ली गयी। सभी परीक्षार्थी मास्क लगाये हुए रहे।
सिंगल बेंच पर एक और बड़े बेंच पर दो छात्रों को बैठाकर परीक्षा लिया गया।कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी छात्रों की मुख्य गेट पर ही गहन जांच की गयी। कुल 7387 परीक्षार्थियों में से 6365 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे, जबकि 1122 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें