मधेपुरा। गोपाष्टमी महोत्सव के मौके पर रविवार को स्थानीय गोशाला में गोवंश की पूजा की गयी। हालांकि इस बार राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन नहीं हो सकेगा। शहर के लोगों को फिल्मी गायकों और सेलिब्रिटीज के मनोरंजन से महरूम होना पड़ेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी महोत्सव पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसी कड़ी में मधेपुरा गोशाला में हर साल होने वाले राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव पर भी रोक लगा दी गयी है।
कोरोना को देखते हुए रविवार को गोशाला परिसर स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में गोपाष्टमी पूजा संक्षिप्त रूप में की गयी। पंडित अजय झा के निर्देशन में पूरे विधि - विधान से गोवंश की पूजा की गयी। गोशाला के सदस्य अशोक कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी ने पूजा- अर्चना की।
मालूम हो कि राधा-कृष्ण संगम ट्रस्ट की ओर से शुरू किए गए गोपाष्टमी महोत्सव को वर्ष 2018 में राज्य सरकार ने राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया। इस महोत्सव में देश के नामचीन पार्श्व गायक मो. अजीत समेत कई फिल्मी गायक अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। इस बार महोत्सव नहीं होने की खबर ने आमजनों में निराशा है।
गोपाष्टमी पूजन के अवसर पर गोशाला के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी, डॉ. विजय कुमार विमल, डॉ. आरके पप्पू, शिक्षक किशोर कुमार, रामबहादुर यादव, कृष्ण यादव, संजीव कुमार, बीरेंद्र कुमार, सीनेट सदस्य रंजन कुमार, उपेंद्र कुमार, विजय कुमार, डॉ. देव प्रकाश, आनंद कुमार, राजा कुमार, अंतिम कुमारी, बबिता कुमारी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें