मधेपुरा/बिहार: जिला मुख्यालय स्थित बीपी मंडल चौक के पास बस स्टैंड में NSUI ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को "राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस" के रूप में मनाया गया । NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में युवाओं ने ठेला लगाकर पकौड़ा बनाकर बेचा । NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि देश का छात्र और युवा वर्ग सड़क पर है, बेरोजगारी चरम पर है रोजगार के अवसर देश मे खत्म किया जा रहा है । नए रोजगार का सृजन तो दूर वर्तमान में नौकरी कर रहे लोगों की छटाई की जा रही है । निशांत यादव ने कहा कि देश मे नए नौकरियों के सृजन नही हो पा रहा है जबकि हर माह 15 लाख नया बेरोजगार युवा बाजार के तरफ आ रहे है । परिणामस्वरूप युवा हतोत्साहित होकर खुदकुशी/आत्महत्या कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि 2017 के राष्ट्रीय अपराध शाखा ब्यूरो के अनुसार देश मे युवाओं ने किसानों से अधिक खुदकुशी/आत्महत्या किया है जो काफी चिन्ता का विषय है । सरकार की विफलता 2015 में ही दिख गया जब 2014 में 4 लाख 35 हजार नौकरियों के सृजन हुआ था लेकिन मोदी ले सत्ता में आने के बाद अत्यधिक कम लगभग 1लाख 21 हजार ही नए नौकरियों के सृजन किया गया । निशांत यादव ने कहा कि यही कारण है कि आज युवा पूरे देश मे बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ सड़क पर खड़े है और बड़े आंदोलन की चेतावनी दे रहे है, सोशल मीडिया पर ये दर्द रोज देखने को मिल रहा है। वही NSUI के वरीय छात्रनेता नीरज यादव और हिमांशु राज ने कहा कि भर्तियों के नाम पर छात्रों से फॉर्म भड़वा लिया गया, पैसे की उगाही कर ली गयी,वो भी ₹100 के जगह ₹500, डेढ़ साल से अधिक होने को है लेकिन अभी तक परीक्षा कौन सी एजेंसी लेगी इसका चयन तक नहीं हो पाया है, परीक्षा लेने पर कोई विचार नही हो रहा है । रेलवे के NTPC, ग्रुप D, SSC समेत तमाम परीक्षाओं की राह छात्र वर्षो से देख रहा है। हाल के दिनों में मोदी सरकार ने NRA का गठन कर CET लेगी ,ओर अपने खजाने को भरती रहेगी। वही NSUI के पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर व प्रदीप कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं को साल में 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, आज "युवा पूछता है कि नौकरी कहां है" । सरकार के स्टूडेंट्स/ युवा विरोधी रवैय्ये को बर्दाश्त नही किया जायेगा । मौके पर पिंकू यादव, अंशु पासवान, निरंजन कुमार, सुमित यदुवंशी, मनीष कुमार, प्रशांत यादव, राजेश, नीतीश, राकेश, मिलन, प्रकाश समेत दर्जनों NSUI कार्यकर्ता और युवा मौजूद रहे ।।।
Post Top Ad
शुक्रवार, 18 सितंबर 2020
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
Online hindi news portal
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें