● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: प्रो.डॉ.आर.के.पी रमन विश्वविद्यालय प्राचार्य, अर्थशास्त्र विभाग ,टीपी कॉलेज मधेपुरा सह डीन सोशल साइंस के माननीय कुलपति बीएनएमयू मधेपुरा के पद पर नियुक्ति एवं योगदान के फलस्वरूप बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 (अद्यावधि संशोधित) की धारा- 26(5 ) (i) एवं महामहिम राज्यपाल बिहार, राजभवन ,पटना के द्वारा संशोधित परिनियम में वर्णित प्रावधानानुसार प्रोफेसर डॉ राजकुमार सिंह विश्वविद्यालय प्राचार्य सह एचओडी, पीजी डिपार्टमेंट पॉलिटिकल साइंस, बीएनएमयू नॉर्थ केंपस ,मधेपुरा को यथा विहित अवधि के लिए डीन सोशल साइंस संकाय के पद पर नियुक्त किया गया है, उक्त आशय की अधिसूचना कुलपति के आदेश से कुलसचिव कपिल देव प्रसाद ने जारी कर दी ।
मालूम हो कि डॉ राजकुमार सिंह राजनीति विज्ञान विभाग के विद्वान शिक्षक माने जाते हैं। डॉ सिंह वर्तमान में पीजी पोलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट,बीएनएमयू नार्थ कैम्पस, मधेपुरा के एचओडी हैं, इससे पहले वे सहरसा पीजी सेंटर के एचओडी थे।
डॉ राजकुमार सिंह पिछले 20 वर्षों से राजनीति विज्ञान के विभिन्न आयामों पर लेखन कार्य कर रहे हैं, उनके द्वारा लिखित अब तक 17 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है, जिसमें 15 भारत में तथा 1-1 मॉरीशस तथा जर्मनी में प्रकाशित हुई है, विभिन्न जर्नलओं एवं सेमिनारों में अब तक 134 आलेख प्रकाशित हो चुके हैं, जिनमें 51 आलेख विश्व के 17 देशों में प्रकाशित हो चुके हैं, इसके अलावा दर्जनों राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनारओं , सम्मेलनों कार्यशाला आदि में अपने विचार से लोगों को अवगत करा चुके हैं । इन्होंने भारतीय विदेश नीति( मार्च 1977 से जनवरी 1980) विषय पर रिसर्च किया है। अंतरराष्ट्रीय संबंध तथा भारतीय सरकार एवं पॉलिटिक्स पर इनकी विशेषता है।
उनका 300 से अधिक आलेख राष्टीय ओर अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं मेंJ प्रकाशित हो चुका है।
डॉ राजकुमार सिंह को सोशल संकाय संकाय का डीन बनाए जाने पर राजनीति विज्ञान विभाग के रिसर्च स्कॉलर सारंग तनय, सीनेटर रंजन यादव, माधव कुमार आदि ने बधाई दी है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें