BNMU कैम्पस: बीएनएमयू की पहली महिला PVC के रूप में डॉ. आभा सिंह ने की पदभार ग्रहण,VC से की शिष्टाचार भेंट... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

BNMU कैम्पस: बीएनएमयू की पहली महिला PVC के रूप में डॉ. आभा सिंह ने की पदभार ग्रहण,VC से की शिष्टाचार भेंट...

मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू की पहली महिला प्रतिकुलपति(PVC) डॉ. आभा सिंह ने अपने योगदान के बाद कुलपति कक्ष में आकर कुलपति डॉ आर. के. पी. रमण से शिष्टाचार भेंट की। दोनों ने साथ मिलकर विश्वविद्यालय के विकास हेतु प्रयास करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कुलपति डॉ. रमण ने कहा कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय तीन जिलों में फैला हुआ है- मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल। वे मधेपुरा जिला से हैं. वर्तमान प्रति कुलपति सहरसा जिले की हैं और पूर्व कुलपति डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी सुपौल जिले के हैं। तीनों को मिलकर इस विश्वविद्यालय के के विकास में योगदान देना है।
इस अवसर पर पूर्व कुलपति डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी, कुलसचिव डॉ. कपिल देव प्रसाद, महाविद्यालय निरीक्षक डॉ. उदयकृष्ण, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के डॉ. दामोदर सिंह, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages