![]() |
इस अवसर पर क्रियात्मक रूप से सदस्यता अभियान की अध्यक्षता करते हुए प्रांत छात्रावास प्रमुख एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री सुजीत सन्याल ने कहा कि अभाविप इस वर्ष ऑनलाइन सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने जा रहे हैं और बिल्कुल निशुल्क है छात्र-छात्रा एवं शिक्षक और अन्य लोग भी इससे जुड़ सकते हैं । चर्चा जिला सदस्य लक्ष्य, नगर सदस्यता लक्ष्य, जिला सदस्यता विस्तारक, जिला सदस्यता छात्रा प्रमुख , प्रत्येक कार्यकर्ताओं का सदस्यता हेतु लक्ष्य, और प्रचार प्रसार ,
शैक्षणिक समस्या छात्रों के लिए कॉल सेंटर की सुविधा,प्रत्येक दिन समीक्षा ।
जिसमें सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को सदस्यता प्रभारी का घोषणा की गई है ।
सदस्यता अभियान के प्रमुख सूची जिला सदस्यता लक्ष्य 5000 रखा गया है ।
जिला सदस्यता प्रमुख अमोद आनंद बने हैं ।
जिला सदस्यता सह प्रमुख सागर कुमार मल्होत्रा ,
जिला सदस्यता हेतु विस्तारक प्रमुख राजू सनातन ,
मधेपुरा जिला सदस्यता छात्रा प्रमुख पल्लवी कुमारी राय व सह छात्रा प्रमुख समीक्षा यदुवंशी व प्रेरणा स्वाति ।
सिंघेश्वर नगर सदस्यता छात्र व छात्रा प्रमुख -सुजीत झा और सिवानी अग्रवाल सदस्यता सह छात्र व छात्रा प्रमुख अभिषेक कुमार और नेहा भगत ।
मुरलीगंज नगर की सदस्यता प्रमुख विकास भार्गव,
विभिन्न आयाम के कार्यक्रम रूचि के अनुसार एस एफ डी , एसएफएस, राष्ट्रीय कला मंच जैसे विभिन्न आयामों पर प्रत्येक महीनों में छात्रों के रूचि के अनुसार कार्य होना अति आवश्यक है मौके पर प्रदेश सहमंत्री अभिषेक यादव , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ललन प्रसाद अद्री, डॉ राजेंद्र यादव, राजू सनातन आमोद आनंद, विश्वविद्यालय प्रमुख रंजन यादव जिला संयोजक शशि यादव जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत और दर्जनों छात्र उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें