BNMU कैम्पस: स्वतंत्रता दिवस को ले तैयारी जोरों पर... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

BNMU कैम्पस: स्वतंत्रता दिवस को ले तैयारी जोरों पर...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू ,मधेपुरा में  स्वतंत्रता दिवस की तैयारी चल रही है। जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ.सुधांशु शेखर ने बताया कि सुबह 9.30 बजे कुलपति कार्यालय के सामने स्थित "दीक्षांत स्थल" पर माननीय कुलपति प्रोफेसर डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी झंडोत्तोलन करेंगे। 
इसके पूर्व सुबह 9.15 बजे कुलपति आवासीय कार्यालय में और 8.15 बजे नार्थ कैम्पस में झंडोत्तोलन होगा।
 सुबह 10 बजे बीएनमुस्टा द्वारा चुल्हाय पार्क में झंडोत्तोलन किया जाएगा।
एनएसएस समन्वयक डाॅ.अभय कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर साफ-सफाई का कार्य जारी है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages