BNMU कैम्पस: टीपी कॉलेज में ऑनलाइन वेबिनार 21 अगस्त से शुरू, कुलपति करेंगे उद्घाटन... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 13 अगस्त 2020

BNMU कैम्पस: टीपी कॉलेज में ऑनलाइन वेबिनार 21 अगस्त से शुरू, कुलपति करेंगे उद्घाटन...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: टीपी कॉलेज, मधेपुरा (बिहार) के तत्वावधान में अगस्त-सितंबर 2020 में सेमिनार/ वेबीनार श्रृंखला का आयोजन सुनिश्चित है। प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव ने बताया कि प्रथम तीन वेबीनार कोरोना संक्रमण से संबंधित है। इसके अंतर्गत पहला वेबीनार  21 अगस्त, 2020 को "कोरोना का शिक्षा एवं समाज पर प्रभाव" विषय पर होगा। दूसरा वेबीनार  24 अगस्त, 2020 को "कोरोना का अर्थव्यवस्था एवं पर्यावरण पर प्रभाव" विषय पर और तीसरा 28 अगस्त, 2020 को "कोरोना का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव" विषय पर होगा।
इसके बाद चार से लेकर सात तक का व्याख्यान "शिक्षा" से संबंधित विषय पर होगा। चौथा वेबीनार 
3 सितंबर, 2020 को "राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विविध आयाम", पांचवां 
 7 सितम्बर, 2020 को "भारतीय शिक्षा व्यवस्था : कल, आज और कल", छठा 11 सितंबर 2020 को "पोषण, स्वास्थ्य एवं साक्षरता" और सातवाँ 
16 सितंबर, 2020 को "शिक्षा, समाज एवं शांति" विषय पर होगा। आठवाँ   वेबीनार 21 सितंबर, 2020 को "भाषा, साहित्य एवं संस्कृति", नौवाँ 24 सितंबर, 2020 को "पोषण, पर्यावरण एवं पंचायत' और दसवाँ 28 सितंबर, 2020 : "सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्र-निर्माण" विषय पर होगा।

दर्शनशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सह बीएनएमयू के जनसंपर्क पदाधिकारी
डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति प्रोफेसर डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी सभी ऑनलाइन वेबीनारों का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि  वेबिनार का यू-टयूब चैनल "बीएनएमयू संवाद" पर सीधा "लाइव" प्रसारण होगा। प्रतिभागियों को इस चैनल को "सब्सक्राइब" करना आवश्यक है।
सभी आवश्यक जानकारी (लिंक, फ़ीडबैक फॉर्म आदि) भी इस चैनल पर ससमय प्रसारित की जाएगा।
उन्होंने बताया कि एक ही बार पंजीकरण कराकर सभी कार्यक्रमों में भाग लिया जा सकता है। बार-बार पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है। सभी कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग फीडबैक फार्म भरना जरूरी है। सभी सक्रिय प्रतिभागियों को फीडबैक फार्म के आधार पर
नि:शुल्क "ई. सर्टिफिकेट" दिया जाएगा। सभी चयनित आलेखों को 
नि:शुल्क ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल "बीएनएमयू संवाद" और आईएसबीएन युक्त पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages