गरीबों के सुख-दुःख में हमेशा खड़े रहते हैं... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

गरीबों के सुख-दुःख में हमेशा खड़े रहते हैं...

 मधेपुरा : आज पूरा विश्व जहां एक तरफ कोरोना महामारी से त्रस्त है। गरीब बीमारी से ज्यादा भूख से मर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर युवा समाजसेवी पिंटू ने मानव जाति को बचाने का दायित्व उठाया है. दरअसल पिंटू का पूरा नाम पिंटू यादव पिंटू उर्फ सुमन कुमार सुमन है. भागलपुर स्थित नाथनगर सहित आसपास की जनता पिंटू को अपने सुख-दुख का साथी ही मानती है।
क्षेत्र की जनता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान खाने और जीवन-यापन करने के लिए गरीब जनता के बीच कुछ भी हालात सही नहीं बचा , लेकिन कहते हैं न कि जाके राखे साइयां मार सके न कोई. पिंटू द्वारा गरीब लोगों को भोजन कराना एवं उनके सुख-दुख में हमेशा खड़े रहना, इन गरीबों के लिए मददगार साबित हो रहा है
सुबह उठने के बाद पूरा दिन पिंटू समाज के सभी तबके के लोगों का हाल-चाल जानकर उनकी परेशानी, भोजन, इलाज आदि के में लगे रहते हैं। यहां की जनता का कहना है कि हमारा विधायक पिंटू यादव उर्फ सुमन कुमार सुमन जैसा ही होना चाहिए जो जनता की हर परेशानी में चट्टान की तरह खड़ा दिखे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages