सृजन दर्पण के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की जयंती मनाई - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 26 अगस्त 2020

सृजन दर्पण के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की जयंती मनाई


मंडल मसीहा पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की जयंती जिला प्रशासन द्वारा राजकीय सम्मान के साथ मनाई गई लॉक डाउन की वजह से विगत वर्षो की अपेक्षा काफी सादगी से कार्यक्रम हुआ सामाजिक


सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था सृजन दर्पण भी स्थापना काल से लगातार इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है,संस्था के संस्थापक सचिव बिकास कुमार ने बताया सृजन दर्पण महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहर के अलग-अलग स्थानों में समिति सदस्यों के द्वारा पौधारोपण किया|

बीपी मंडल पूर्व मुख्यमंत्री होने के कारण उतने नहीं जाने जाते हैं जितना मंडल मसीहा के रूप में वर्तमान संदर्भ में जबकि ज्यादातर राज्यों सहित केंद्र सरकार के द्वारा आरक्षण के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है तब इसकी महत्ता और बढ़ गयी है |सवैधानिक प्रावधान के तहत मोरारजी देसाई की सरकार द्वारा गठित आयोग की अध्यक्षता करते हुए माननीय मंडल जी ने काफी मेहनत की तय समय सीमा से पहले इन्होंने रिपोर्ट तैयार किया आगे चलकर बी पी सिंह की सरकार ने इसे लागू किया देश की समरसता के लिए या एक इतिहासिक कार्य साबित हुआ लॉक डाउन की पाबंदियों को देखते हुए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में सृजन दर्पण के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया| संस्था पहले से ही पर्यावरण की शुद्धि के लिए सतत मुहिम चलाती रहती है |इस से पहले मुहिम जल  शुद्धि के रूप में चली है,कभी

हरियाली के लिए समय-समय पर पौधारोपण करती रहती है ,आज पौधारोपण की शुरुआत बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा के परिसर से की गई फिर कर्मस मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा, टीपी कॉलेज मधेपुरा, एवं बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में पौधारोपण के साथ कार्यक्रम समापन हुआ| इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण करने वाले में कुलपति बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा प्रो.डॉ.ज्ञानंजय द्विवेदी,प्रोफेसर इंचार्ज डॉ.नरेश कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण

कुमार परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन कुमार पी.आर.ओ डॉ.सुधांशु शेखर, डॉ.शंकर कुमार मिश्रा, डॉ.फिरोज मंसूरी,डॉ.रुचि सुमन, शंभू ना.यादव, टी.पी.कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्य डॉ.के.पी.यादव.विभागाध्यक्ष डॉ.जवाहर पासवान, डॉ.एके मलिक, डॉ स्वर्णमनी,सत्यम कुमार,सोरभ कुमार,ज्योतिष सम्राट शामिल हुए,मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा में प्रधानाचार्य डॉ.अशोक कुमार सुशील कुमार, कुमारी रेशमी, श्वेता कुमारी ,मुन्नी कुमारी, अंजली कुमारी और नवया थी|

 बी एन मंडल अभिसंयंत्र महाविद्यालय मधेपुरा में समाजशास्त्री डॉ अलोक कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो.रीता कुमारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.बीएन भारती,एचएम डॉ.संतोष कुमार, रमेश कुमार,आनंद कुमार संस्था अध्यक्ष ओम प्रकाश ओम,सचिव विकास कुमार,पुष्पा कुमारी और राखी कुमारी ने भाग लिया|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages