मधेपुरा/बिहार: राष्ट्रीय खेल दिवस - 2020 की पूर्व संध्या पर प्राइवेट स्कूल टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ,मधेपुरा द्वारा टेबल टेनिस जिला से प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर तक लगभग तीन दशक से कोच व मैनेजर की भूमिका निभा रहे टेबल टेनिस संघ मधेपुरा के जिला सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया । एसोसिएशन के कार्यकारी जिला अध्यक्ष गरिमा उर्विशा और जिला सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर के नेतृत्व में एसोसिएशन की टीम ने उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें प्रमाण पत्र,अंगवस्त्र व अन्य के साथ सम्मानित किया और और उनका हाल चाल जाना। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गरिमा उर्विशा ने कहा प्रदीप श्रीवास्तव के जीवन का आधा दौर टेबल टेनिस के कोर्ट में प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आगे ले जाने में बीता है। वो हर पल इसी खेल में जीते हैं।टेबल टेनिस के क्षेत्र में वो मधेपुरा के धरोहर हैं, उन्हें सम्मानित करते हुए एसोसिएशन गौरव महसूस कर रहा है।
एसोसिएशन के जिला सचिव हर्षवर्धन सिंह राठौर ने इस अवसर पर कहा कि 1988 से मधेपुरा टेबल टेनिस का नेतृत्व कर रहे प्रदीप कुमार श्रीवास्तव लगातार कई अवसरों पर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी सहायक सचिव, टीम मैनेजर व कोच की भूमिका के साथ साथ राज्य स्तर पर इंटर स्कूल,कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर के आयोजनो में बड़ी जिम्मेदारी निभाते रहे हैं। उनके अंदर ट्रेनिंग पाकर रियांशी गुप्ता, मास्टर शिवम्, हर्ष राज भदौरिया, वैष्णवी वर्मा, शनाया, उर्वशी राज आदि लगातार राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। ऐसे कोच का सम्मान सभी प्रतिभाओं का सम्मान है। सम्मानित होने के बाद खराब सेहत से जूझ रहे प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मान उन बच्चों के प्रयास का फल है जिन्होंने उनके अंदर ट्रेनिंग प्राप्त कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर लगातार स्थान प्राप्त कर उनका और जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि वो अंतिम सांस तक टेबल टेनिस की सेवा करेंगे क्योंकि यही उनकी जिंदगी है। इस अवसर पर संगठन के संयुक्त सचिव भारतेंदु सिंघानिया, कोषाध्यक्ष सोनू निगम, मीडिया प्रभारी सोनी यादव ने कहा कि एसोसिएशन का स्थापना काल से लगातार प्रयास है कि शिक्षकों की हित के लिए संघर्ष करने के साथ जिले की प्रतिभा और धरोहर को सम्मानित किया जाए।इस मुहिम को भविष्य में लगातार जारी रखा जाएगा । सभी ने कहा कि प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का टेबल टेनिस के क्षेत्र में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें