मधेपुरा/बिहार: ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) कार्यालय मधेपुरा में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद के द्वारा बी०पी०मंडल के 102वीं जयंती के मौके पर उनके छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद व नमन किया गया। उन्होंने ने कहा कि आज सामाजिक न्याय के महान योद्धा जिनके प्रयासों से देश के 60% पिछड़े आबादी को आगे बढ़ने का मौका मिला। मंडल कमीशन के प्रवर्तक बी.पी.मंडल जयंती के अवसर पर हर जगह गाँव - मुहल्ले जहाँ भी दो चार दस आदमी हो उनके बीच में बी.पी.मंडल के योगदान एवं मंडल कमीशन की सिफारिशों पर चर्चा जरूर करें।
आज के दौर में "मंडल कमीशन" के सभी सिफारिशों को लागू करने के लिए व्यापक मुहिम चलाने की जरूरत है । मंडल कमीशन भारत के पिछड़े वर्ग के करोड़ों लोगों के लिए हाइवे के तरह है अगर इसे पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाए तो निश्चित हीं देश या पिछड़ों का कायाकल्प हो जाएगा।
महामानव बी.पी.मंडल के विचारों को आगे बढ़ाने व सारे सिफारिशों को लागू करवाने का संकल्प लेने का दिन है।
अमलेश कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बी०पी०मंडल जी के विचारों को घर-घर जाकर बताने की जरूरत है क्योंकि आज जिसकी जनसंख्या 85 % है उसका आरक्षण खत्म करने की साजिश रची जा रही है,ओर 15% आबादी वाले को 10% आरक्षण दे दिया गया है, इस विचार धारा को समझने की जरूरत है क्योंकि नही तो अब हमलोगों चंद लोगों के गुलामी के जंजीर में बंध जाएंगे। इसलिए छात्र-नोजवान /गरीब/कुचलों को जागने की जरूरत है और जन आंदोलन करने की जरूरत है।
मौके पर मौजूद राष्ट्रीय महासचिव ई० मुरारी ने कहा कि आज हमारे जिला को जिस पे गर्व होता है कि हमारे जिला के नेतृत्व कारी मंडल मसीहा भूतपूर्व मुख्यमंत्री बी० पी० मंडल जिसके वजह से पिछड़ो को 27% आरक्षण मिला और आज 56% की जनसंख्या वाले को लगातार आरक्षण से साथ सरकार खेलवाड़ कर रही है और हमलोगों का आरक्षण छीन कर अगरो को दिया जा रहा है जो काफी दुखद है ।आज क्रीमीलेयर के प्रावधान को खत्म करने की जरूरत है , और हम 2021 में जातिय जनगणना की मांग करते हैं ।
"जिसकी जितनी आबादी,
उसकी उतनी हो भागीदारी"...
नही तो बी०पी०मंडल के 103वीं जयन्ती 2021 से हमलोग पूरे बिहार व देश में मंडल कमीशन को लेकर जन आंदोलन करेंगे।
मौके परऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष उदय मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष ई० अंशु यादव, देवीलाल यादव, सोनित राज, राजा यदुवंशी , मोoमुशाहिद,मो० अदालत, गोल्डी यादव, शिवम राज,दर्शन राज, सन्नी कुमार, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, आदि सभी ने पुष्पांजलि अर्पित किया।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें