BNMU अलर्ट: बीएनएमयू हेडक्वार्टर में आम प्रवेश वर्जित जाने कब तक - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

BNMU अलर्ट: बीएनएमयू हेडक्वार्टर में आम प्रवेश वर्जित जाने कब तक

Sarang Tanay@
मधेपुरा/बिहार: वैश्विक महामारी कोरोना(COVID-19) के फैलते संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के निमित अपर सचिव,राज्यपाल सचिवालय, बिहार, राजभवन, पटना के पत्रांक- Univ.


(MISC)-11/2020-1248/GS(l) दिनांक- 01.07.2020 के द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं विश्वविद्यालय अधिसूचना ज्ञापांक- 604/20 दिनांक- 09.07.2020 के आलोक में विश्वविद्यालय के अतिआवश्यक कार्यों का ही निष्पादन होना है।


इस दरम्यान संक्रमण के बचाव के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय कार्यालय में दिनांक-31.07.2020 तक के लिए आम प्रवेश वर्जित है। विशेष परिस्थिति में अतिआवश्यक कार्यों के लिए सर्वसाधारण/छात्र/अभिभावक/छात्र संगठन के सदस्य विश्वविद्यालय के Email ID- vcbnmu.bih@nic. in एवं registrar-bnmu-bih@nic.in पर आवेदन तथा आवश्यक जानकारी प्राप्त करने हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी दूरभाष पर प्रत्येक कार्य दिवस को 11.00बजे पूर्वाह्न से 05.00बजे अपराह्न में संपर्क कर सकते हैं।
मालूम हो कि मधेपुरा डीएम नवदीप शुक्ला ने 10 जुलाई से 16 जुलाई 2020 तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। शहरी क्षेत्रों में लगातार कोरोना पॉजिटिव निकलने से ऐसा निर्णय लिया गया है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages