मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालू नगर, मधेपुरा के स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर सह आंतरिक परिवाद समिति सदस्य बिट्टू कुमार ने ईमेल के माध्यम से कुलपति को पत्र भेजा है, पीजी सत्र 2019 - 2021 एवं स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020-2021 में नामांकन हेतु।
आवेदन में कहा है कि भूपेंन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय,मधेपुरा को छोड़कर बिहार के अन्य विश्वविद्यालय में उपरोक्त कार्य आरंभ हो गया है ऐसे स्थिति में इस बीएनएमयू में भी इन कार्य को ससमय सम्पादित की जाना चाहिए ,ताकि छात्रों को अन्यत्र विश्वविद्यालय नहीं जाना पड़े और उनका यहाँ एडमिशन सुनिश्चित हो सके तथा विश्वविद्यालय में सीट खाली ना रहे एवं विश्वविद्यालय के बजट पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े!
उक्त बातों को घ्यान में रखते हुए COVID-19 संक्रमण के खतरा को देखते हुए उपरोक्त कार्य में सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुपालन को किया जाए तथा नामांकन के पश्चात् ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जाय, जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय होने से बच सके।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें