शनिवार को निबंधन कार्यालय के कातिबों परिषद में सभी कातिबों की बैठक हुई ,जिसमें कोविड-19 क्रोना महावारी का विशाल रूप लेने पर चिंता जताई मौके पर बिहार दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि निबंधन कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ो व्यक्ति जमा होते हैं जिसमें समाजिक दूरी का पालन नहीं हो पाता है, तथा कई लोग मास्क का भी उपयोग नहीं करते हैं
इसके पूर्व में मुद्रांक विक्रेता क्रोना संक्रमित हो चुके हैं ऐसे में यह निर्णय लिया गया कि सभी कातिबों और मुद्रांक विक्रेता 20 जुलाई से 31 जुलाई तक कार्यालय बंद रखा जाय साथ ही परिसर को सेनिटाइजर करने का आदेश दिया जाए मौके पर सचिव इंद्र भूषण वर्मा , कोषाध्यक्ष मणि भूषण मंडल ,उपाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ,उप
सचिव राजेश कुमार रजन, शोभा कांत यादव ,विद्यानंद यादव ,राजेश यादव प्रमोद पासवान , दिलीप कुमार सिंह ,सतीश कुमार वर्मा , विजेंद्र यादव तथा अन्य उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें