बैकिंग न्यूज़: बिहार में 31 जुलाई तक फुल लॉकडाउन,जानें क्या सब खुले रहेंगे... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

बैकिंग न्यूज़: बिहार में 31 जुलाई तक फुल लॉकडाउन,जानें क्या सब खुले रहेंगे...


मधेपुरा/बिहार: कोरोना संकट की तेज रफ्तार को देखते हुए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सूबे में फुल लॉकडाउन कर दिया गया है। पूरे बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है । यदि महामारी की यही रफ्तार आगे भी रही और लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आए तो संकट तो गहराएगा  ही, लॉक डाउन की अवधि में भी विस्तार हो सकता है। ऐसे में "न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ" भी आपसे  अपील करता है कि सरकार की गाइडलाइन को वे पूरी तरह पालन करें।
 दरअसल बिहार में कोरोना  कि बढ़ती रफ्तार ने बिहार सरकार को परेशानी में डाल दिया। अब तो तीन दिनों से हजार की दर से COVID-19 के नए मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बिहार में अब तक 143 मरीजों की मौत हो गई है। आंकड़ों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। 
मुख्य सचिव कार्यालय के अनुसार राज्य में 16 से 31 जुलाई तक फुल लॉकडाउन किया गया है। गृह विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है । इसके पहले पटना में लॉकडाउन को लेकर मंगलवार को नीतीश सरकार के आलाधिकारियों की आवश्यक बैठक हुई।
● ये सब खुले रहेंगे:
पेट्रोल पम्प ,कोल्ड स्टोरेज,होटल में अतिथि रुक सकते हैं, खुले रहेंगे रेस्टोरेंट होगी सिर्फ होम डिलीवरी, ढाबा भी खुलेंगे होगी सिर्फ होम डिलीवरी, गैरेज , मोबाइल रिपेयर की दुकान,  ट्रेन , टैक्सी ऑटो रिक्शा भी चलेंगे, लोगों के लिए पास जरूरी, ट्रांसपोर्ट सेवा ,जरूरी सरकारी सेवा, निर्माण संबंधित कार्य ,कृषि संबंधित कार्य ।
● ये सब बंद रहेंगे:
 यात्री बसें , स्कूल -कॉलेज, कोचिंग संस्थान, सभी निजी संस्थान, राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक एक्टिविटीज आदि।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages