छात्र राजद के द्वारा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का जलाया पुतला - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 29 जून 2020

छात्र राजद के द्वारा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का जलाया पुतला



पेट्रोल और डीजल के कीमत में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र राजद के नेता जापानी यादव ने किया
पुतला दहन के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर गुस्सापूर्ण नारेबाजी की। साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा।



इस अवसर पर छात्र राजद बीएनएमयू के विश्वविद्यालय प्रभारी  नीतीश यदुवंशी ने कहा 19 दिन 19 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ें है लगातार बेरोजगारी, पलायन और कोरोना से था ही हाहाकार
और अब ऊपर से महँगाई का यह सरकारी अत्याचार,
पेट्रोल डीज़ल और गैस की बढ़ती कीमतों का सबसे ज्यादा असर हाशिये पर खड़े गरीबों पर पड़ता है, किसानों पर पड़ता है, मजदूरों पर पड़ता है! पेट्रोल डीज़ल और गैस के दाम का सीधा-सीधा असर महँगाई पर पड़ता है और महँगाई से सबसे ज्यादा परेशान  गरीब लोग ही होते हैं!

ईस अवसर पर बीएनएमयू विश्वविद्यालय  मिडिया प्रभारी अभिलाष यदुवंशी और नवीन कुमार महासचिव ने कहा
 बिहार और केंद्र सरकार के क्रूर चेहरे को दिखाने के लिए आज धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका गया
 इन सरकारों को बने रहने का कोई अधिकार नहीं रह गया है! आज हर बिहारी ग़रीबी, बेरोजगारी, महँगाई और बीमारी से खुद ही जैसे तैसे जूझ रहा है क्योंकि सरकार का ध्यान बस चुनाव प्रचार मंच सजाने और किसी भी तरह सत्ता पाने तक ही सीमित है! आपका अस्तित्व उनके लिए चुनाव में मतदान करने तक ही सीमित है


युवा राजद के नगर अध्यक्ष मणिराज सोनू ओर छात्र राजद के नगर अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा
आज बिहार की बेरोजगारी दर 46.6% के पार हो चुकी है! काम के अभाव में लोग दो जून की रोटी को तरस रहे हैं! कोरोना संकट के बीच अपना घर बार छोड़, अपनी जान की चिंता छोड़, अपने परिजनों को बिहार सरकार की क्रूरता से पिसता छोड़ काम की तलाश में दूसरे राज्य जाने को मजबूर हैं!

ईस अवसर पर छात्र राजद के
रंजीत कुमार प्रखंड सचिव घेलाढ़, आशीष कुमार,मुकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार ,अक्षय कुमार ,विवेक यादव अंकित यादव, इकलव यादव, रिशु यादव ,विकास यादव, दिलखुश कुमार, सूरज कुमार, जोशी कुमार ,नवीन कुमार  कुमार, मयंक राज रॉकी , विकास कुमार ,भावेश कुमार दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages