मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू के सीनेट सदस्य सह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय प्रमुख रंजन यादव ने UMIS में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अराजकता दूर करने को लेकर बीएनएमयू के कुलसचिव को पत्र लिखा है, मुख्य मांगे निम्न है:-
1. वर्तमान में UMIS में जो कंपनी काम कर रही है, पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करा रही है। अतः इस कंपनी का कांटेक्ट रद्द किया जाए।
2. UMIS की वर्तमान कंपनी से किये गए कांटेक्ट को सार्वजनिक करने का कष्ट करें।
3. UMIS की वर्तमान कंपनी ने जिन कामों को नहीं किया गया है उससे संबंधित भुगतान की गई राशि वापस लेने का कष्ट करें।
4. UMIS में कार्यरत कर्मियों का पूरा डिटेल्स जारी करने का कष्ट करें।
5. UMIS के नोडल पदाधिकारी को अविलंब पद मुक्त कर उन्हें पैतृक महाविद्यालय भेजने का कष्ट करें।
6. UMIS का डेटा सुरक्षित है या नहीं...? यह डेटा हमारे विश्वविद्यालय की संपत्ति है इसे दूसरे कंपनी के पास नहीं दिया जाए।
7. UMIS के लिए विश्वविद्यालय में सॉफ्टवेयर एवं सर्वर जोड़ा जाए, किसी भी कंपनी को कांटेक्ट नहीं दिया जाए।
8. विद्यार्थियों के लिए पंजीयन शुल्क ₹100 (एक सौ रुपये मात्र) से अधिक नहीं हो।
9. विद्यार्थियों से एक ही बार सभी कॉलेज एवं सभी विषय का ऑप्शन( विकल्प) लिया जाए, ऐसी व्यवस्था हो कि विद्यार्थियों को बार-बार फॉर्म नहीं भरना पड़े।
10. विद्यार्थियों के द्वारा जमा कराया गया पैसा विश्वविद्यालय के अकाउंट में जमा कराया जाए।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें