● सारंग तनय@मधेपुरा।
मधेपुरा/बिहार: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा-2020 के रिजल्ट को लेकर पिछले करीब एक हप्ते से असमंजस की स्थिति आखिरकार मंगलवार को खत्म हो गई है।
बिहार एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। शिक्षामंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में दोपहर 12.30 बजे रिजल्ट जारी किया। 80.50% स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल हुए हैं। जनता हाई
स्कूल,रोहतास के हिमांशु राज 481 मार्क्स(96.20%) लाकर स्टेट टॉपर बने हैं। वहीं लड़कियों में बालिका हाई स्कूल,अरवल की जुली कुमारी 478 मार्क्स पाकर टॉपर बनी। ओवरऑल रिजल्ट में रिजल्ट में जुली कुमारी थर्ड स्थान पर है। दरअसल,कोरोना
महामारी के कारण लागू लॉकडाउन-4.0 की वजह से परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया।
स्कूल,रोहतास के हिमांशु राज 481 मार्क्स(96.20%) लाकर स्टेट टॉपर बने हैं। वहीं लड़कियों में बालिका हाई स्कूल,अरवल की जुली कुमारी 478 मार्क्स पाकर टॉपर बनी। ओवरऑल रिजल्ट में रिजल्ट में जुली कुमारी थर्ड स्थान पर है। दरअसल,कोरोना
महामारी के कारण लागू लॉकडाउन-4.0 की वजह से परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया।
फर्स्ट डिविजन- 403392, सेकंड डिविजन- 524217, थर्ड डिविजन- 275402 ।
सिर्फ 4 स्टूडेंट्स का रिजल्ट पेंडिंग है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें