हड़कंप : पूर्णिया में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप पढ़े कौन है यह - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

हड़कंप : पूर्णिया में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप पढ़े कौन है यह



कोरोना से अब पूर्णिया जिला भी अछूता नहीं रहा। सदर थाना क्षेत्र के रामबाग मोहल्ले में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। मरीज एक फल बिक्रेता है जो दिल्ली से आया था। युवक मधेपुरा जिले के बिहारीगंज का रहने वाला है और आजादपुर के फल मंडी में कारोबार करता है। फिलहाल पूर्णिया के रामबाग में रहता है। जिसका सेंपल जिला प्रशासन ने लिया था। सेंपल पोजेटिव आते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। युवक को पहले ही क्वारनटाइन में रखा गया है, रिपोर्ट आने के बाद पूरे परिवार और उसके संपर्क में आये लोगो को प्रशासन ने बिना समय गवाए सभी को क्वारनटाइन किया।


जिलाधिकारी राहुल कुमार ने भी ट्वीट कर उसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि संक्रमित युवक  दिल्ली से ट्रक के माध्यम से पूर्णिया आया था। इन्होंने पूर्णियावासियो से घर मे रहने की अपील की है तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने की विनती भी की है। साथ ही स्थानिय जनप्रतिनिधि से बाहर से आने वाले लोगो की सूचना देने को कहा है।फिलहाल रामबाग के कॉलेज रोड को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। बेरिकेट कर आने जाने वाले सभी रास्तो को सील करने की तैयारी चल रही है।


पुलिस फोर्स के साथ साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जा रही है। संक्रमित युवक किन लोगों के संपर्क में आया था और किन लोगों से मिला था इसकी हिस्ट्री पता किया जा रहा है।


रामबाग इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर लोगों का स्क्रीनिंग करेगी।फिलहाल खबर के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। खबर की पुष्टि होने के बाद बाजारों से अचानक भीड़ कम होने लगी है।

स्रोत : https://cityhalchal.in/news-details.php?nid=1987

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages