कोरोना: गुटखा, पान और सिगरेट का सेवन करने वाले हो जाएं सावधान, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

कोरोना: गुटखा, पान और सिगरेट का सेवन करने वाले हो जाएं सावधान, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी



नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दो अलग-अलग चिट्ठियां लिखी हैं, जिसमें गुटखा, पान, तंबाकू, सुपारी और स्मोकिंग के चलते कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को बताया गया है.



स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 10 अप्रैल को चिट्टियां राज्यों को भेजी गई हैं. गुटका, तंबाकू और पान मसाले खाकर जो लोग सार्वजनिक जगहों पर थूकते हैं, उनको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को कहा है कि इससे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा है, इस पर तुरंत रोक लगाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय इसको लेकर 10 अप्रैल को सभी राज्यों को चिट्ठी लिख चुका है.



स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि आईसीएमआर के वैज्ञानिकों के मुताबिक तंबाकू, गुटका और सुपारी जैसी चीजें खाने के बाद सलाइवा ज्यादा उत्पन्न होता है और इसको कहीं भी थूकते हैं तो इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसी के साथ ही धूम्रपान को लेकर भी राज्य सरकारों को चेताया गया है और जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है.


धूम्रपान से भी कोरोना संक्रमण का खतरा
केंद्र ने सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी जिसमे कहा गया कि स्मोकिंग को लेकर राज्यों को जागरूकता फैलाने की जरूरत है. धूम्रपान करने वाले कोरोना संक्रमण के शिकार जल्दी हो सकते हैं. धूम्रपान के चलते उनके फेफड़े कमजोर हो सकते हैं या पहले
 से किसी इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं.




ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण का खतरा उनको और बढ़ जाता है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ के तमाम स्टडी का हवाला दिया.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा है कि स्मोकिंग के दौरान बीड़ी सिगरेट को उंगलियों से पकड़कर मुंह में लगाते हैं, लिहाजा होंठ के जरिए भी इंफेक्शन स्मोकर के शरीर में जा सकता सकता है. स्मोकिंग के वक्त लोग वाटर पाइप का इस्तेमाल करते हैं और एक दूसरे से शेयर करते हैं. अगर कोई व्यक्ति संक्रमण का शिकार है तो उसके जरिए दूसरे लोगों को कोरोना के संक्रमण का खतरा हो सकता है.

स्रोत : https://zeenews.india.com/hindi/india/corona-beware-of-consuming-gutkha-paan-and-cigarettes-health-ministry-writes-letter-to-states/667335

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages