लॉक डाउन लगते ही मजदूरों की स्थति खराब होने लगी। जीविका का रास्ता बंद देख उनके सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा लेकिन लॉक डाउन दो में सरकार ने बड़ी राहत उन्हें दी है और बिहार के 2 लाख 83 हजार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। मनरेगा के तहत उन्हें कार्य मिल गया है।
मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही योजनाओं के चलते उन्हें कार्य मिल गया है।
ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत 8386 पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्य की शुरुआत की गई है। ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रावण कुमार ने बताया कि बिहार के 25 लाख मजदूरों जीविका उपलब्ध कराई गई है इतना ही नहीं भविष्य में जल्द ही 40 हजार प्रोजेक्ट पर 5 लाख कर्मियों को नियुक्त किया जाएगा।
प्रत्येक पंचायत से 5 योजनाओं को शुरू करने की योजना है। ऐसा करने पर 8 हजार पंचायतों में 40 हजार प्रोजेक्ट को शुरू किए जाएंगे। रोजगार सेवक पंचायत सेवक से मिलकर रोजगार कार्ड बनवा सकते हैं ।
मनरेगा के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना , हरियाली , छोटे तालाबों का निर्माण, पौधारोपण के योजना के तहत मजदूरों को रोजगार दिया गया है।
Source: https://news4nation.com/news/mgnrega-distribute-work-for-approx-3-laks-labou-in-bihar-601039
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें