MADHEPURA:श्रीपुर चकला में 'प्रांगण रंगमंच' ने दी मनमोहक प्रस्तुति,ग्रामवासी झूमने को हुए मजबूर... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 4 मार्च 2020

MADHEPURA:श्रीपुर चकला में 'प्रांगण रंगमंच' ने दी मनमोहक प्रस्तुति,ग्रामवासी झूमने को हुए मजबूर...

●सारंग तनय@मधेपुरा ।
मधेपुरा: सदर प्रखंड के श्रीपुर चकला पंचायत में भगवान शंकर सहित अन्य देवी देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रांगण रंगमंच के कलाकारों ने बेहतर प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया। प्रांगण रंगमंच के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति एवं अघोरी नृत्य सहित सड़क सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत संतोष राजा ने गणेश वंदना से की।
दर्शकों के मांग पर संतोष राजा ने मैथिली भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को भक्तिमय कर दिया। प्रसिद्ध गायिका शशिप्रभा जायसवाल की भक्तिगीतों ने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। रंगमंच के कलाकार ऋषिका, लीजा मान्या एवं अमित आनंद ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत की। विकास कुमार पलटू, धीरेन्द्र कुमार यादव, आशीष सत्यार्थी एवं सुनीत साना ने लोक गीत एवं भजनों की प्रस्तुति देकर लोगों झूमने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र अघोरी नृत्य बना रहा। जिसमें अमित आनंद, शिवानी अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता, लिज़ा मान्या, अन्नू प्रिया, अंशु कुमारी, ऋषिका, तन्नू, नीरज कुमार निर्जल, मुस्कान अग्रवाल, नेहा भगत ने नृत्य प्रस्तुत की।भक्ति संध्या में जान उस समय आई जब संगीत शिक्षका एवं प्रांगण रंगमंच कार्यक्रम प्रभारी शशि प्रभा जयसवाल ने मंच पर अपनी सुर लाई। उन्होंने भक्ति संध्या को सुरमय संध्या बना दिया और मौजूद लोगों को भक्ति की रस में डुबकी लगाने को विवश कर दिया। स्थानीय मुखिया डॉ अनिल अनल के पुत्र प्रेमवर्धन ने भी अपनी गायकी से लोगों के बीच हाजरी लगाई। 
मंच संचालन आशीष कुमार सत्यार्थी ने किया। कलाकारों को आयोजन समिति के सदस्यों ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

संस्था के अध्यक्ष डाॅ. संजय कुमार परमार ने प्रांगण रंगमंच के उद्धेश्यों की चर्चा करते हुए कहा कि कोशी क्षेत्र के लोक संस्कृति को जीवंत बनाये रखने के लिए काम कर रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया अनिल अनल, पूर्व मुखिया चंदन कुमार चुनचुन, प्रदीप कुमार, अजीत कुमार, सतीश कुमार छोटू कुमार ,सुशांत कुमार ,आर्यन सिन्हा, गरिमा उर्विशा, अक्षय कुमार, दिलखुश कुमार, शशिभूषण कुमार, अभिषेक सोनी, अब्यम ओनू सहित अन्य ने सक्रिय योगदान दिया. मौके पर प्रेम वर्धन, पंकज, देवराज, रोशन, सिंहेश्वर यादव, अंबर कुमार, गवन कुमार, सुधीर यादव, विजेंद्र यादव, वशिष्ट यादव, मदन मुरारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages