●सारंग तनय@मधेपुरा।
मधेपुरा: आगामी 20-22 मार्च, 2020 को भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय,लालू नगर, मधेपुरा (बिहार) में आयोजित होने जा रहे दर्शन परिषद्, बिहार के 42 वें वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर 6मार्च रोज शुक्रवार को अपराह्न साढ़े बारह बजे(12:30PM) साउथ कैम्पस स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में प्रति कुलपति डाॅ. फारूक अली की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें दर्शन परिषद् के आयोजन समिति के सभी सदस्यों और दर्शनशास्त्र के सभी शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है।
आयोजन सचिव सह बीएनएमयू के जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस बैठक में अधिवेशन के आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा और अधिवेशन के लिए प्राप्त सभी आलेखों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिवेशन के लिए बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली सहित पूरे देश से लगभग तीन सौ आलेख प्राप्त हुए हैं। इन आलेखों को एक स्मारिका में प्रकाशित किया जाएगा। इन आलेखों के अलावा स्मारिका में केंद्रीय गृह मंत्री, कई राज्यों के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोगों के शुभकामना संदेशों को भी प्रकाशित किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें