मधेपुरा के डॉ. ब्रजेश को जंतु विज्ञान के क्षेत्र में मिलेगा युवा वैज्ञानिक सम्मान - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

मधेपुरा के डॉ. ब्रजेश को जंतु विज्ञान के क्षेत्र में मिलेगा युवा वैज्ञानिक सम्मान

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी  प्रयागराज  मेंआगामी 24 25, 26 फरवरी को आयोजित विज्ञान  महासम्मेलन मैं मधेपुरा के जंतु विज्ञान के डॉ बृजेश कुमार सिंह को जंतु विज्ञान के क्षेत्र में  अपने योगदान एवं उत्कृष्ट शोधों के लिए युवा वैज्ञानिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.  जानकारी देते हुए बृजेश कुमार ने बताया कि यह पुरस्कार इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट
कोलकाता के तरफ से जंतु विज्ञान के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए  दिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि अलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आयोजित  त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उन्हें यह सम्मान प्राप्त होगा. डॉक्टर, बृजेश कालाजार रोग के क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है कालाजार जैसी जानलेवा बीमारियों को लेकर पिछले कई वर्षों से डॉक्टर बृजेश शोध करते आ रहे हैं. डॉ बृजेश जोकि मधेपुरा के गम्हरिया प्रखंड के। औराही एकपरहा के स्थानीय निवासी राधा रमन सिंह एवं रेखा देवी के पुत्र हैं. फिलहाल सहरसा के एसएनएस कॉलेज में अतिथि  प्राध्यापक के दौर में तौर पर कार्यरत है. साथ ही शोध के क्षेत्र में भी इन्होंने अहम भूमिका निभाई है. ज्ञात हो कि डॉ बृजेश को अपने अतुलनीय कार्य के लिए नेपाल एक्वा कल्चर सोसायटी,इंटरनेशनल साइंस एंड रिसर्च अकैडमी जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया समेत तमाम, जगहों से फेलोशिप एवं यंग साइंटिस्ट अवार्ड के सम्मान से सम्मानित किया गया है साथ ही डॉक्टर, बृजेश दर्जनों सेमिनार में शिरकत कर चुके हैं बाजार से संबंधित इनकी कई कालाजार कालाजार से संबंधित शोध पत्र शोध प्रपत्र यूजीसी लिस्टेड जर्नल में प्रकाशित हैं. डॉ बृजेश के सुपौल उपलब्धि को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद। के विश्वविद्यालय प्रमुख रंजन कुमार एवं सुजीत सुजीत सन्याल,  टीपी कॉलेज के काउंसिल मेंबर दिलीप कुमार दिल,  विश्वविद्यालय के काउंसिल मेंबर बिट्टू कुशवाहा  छात्र राजद नेता सह कॉन्सिल मेंबर माधव कुमार समेत अन्य ने बधाई दी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages