कलाकारों का प्रयास लाया रंग, सिंघेश्वर महोत्सव में होगा तीन दिवसीय - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

कलाकारों का प्रयास लाया रंग, सिंघेश्वर महोत्सव में होगा तीन दिवसीय

डीएम से मिलकर विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों ने सौंपा नौ सूत्री मांगपत्र।

आखिरकार कलाकारों की जीत हुई।डीएम ने कहा कि महोत्सव तीन दिवसीय ही होगा।गुरुवार को विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डीएम नवदीप शुक्ला से उनके वेषम में मुलाकात कर नौ सूत्री मांगपत्र सौंपा।सौंपे मांगपत्र में कलाकारों ने मांग
किया की राजकीय सिंघेश्वर महोत्सव हर हाल में तीन दिवसीय ही हो,जिससे स्थानीय कलाकारों को पूरा मंच मिल सके।महोत्सव में जिला व राज्य युवा महोत्सव में स्थान प्राप्त करने वाले युवा प्रतिभा को सीधे प्रतिभाग देने,कार्यक्रम स्थल पर ही भत्ता,प्रमाणपत्र आदि देने,महोत्सव को शतप्रतिशत महोत्सव ही रहने देने,स्थानीय संस्कृति से जुड़े प्रतिभाओं को मंच देने ,स्मारिका अथवा काफी टेबल बुक प्रकाशित कराने ,बाहरी कलाकारों हेतु टेंडर निकालने सहित अन्य मांगे थी।काफी देर तक हुई वार्ता में डीएम ने आश्वाशन दिया कि महोत्सव तीन दिवसीय ही होगा।साथ ही अन्य मांगों पर भी गम्भीरता से विचार किया जाएगा।दो के जगह तीन दिवसीय महोत्सव कराने की बात को स्वीकार करने पर कलाकारों ने डीएम नवदीप शुक्ला को बधाई दिया।कलाकारों ने इसे सबके प्रयास का परिणाम बताया ।डीएम से मिलने वाले शिष्टमंडल में कला संस्कृति संगम के अध्यक्ष  पी यदुवंशी,शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब के महासचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर,नवाचार रंगमण्डल के अमित कुमार अंशु,प्रियांशु आंनद,सुमित अंकित वत्स हिपहॉप के कार्तिक कुमार,युवा कलाकार दिलखुश आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages